प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर पंचशील महाविद्यालय के समीप दो वाहनों की टक्कर में उतरांव (प्रयागराज) के रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता, उसके दो बेटे समेत चार लोग शामिल हैं। जैसे ही इस हादसे की खबर घर पहुंची, कोहराम मच गया। यह हादसा रायबरेली जनपद के ऊंचाहार इलाके में हुई। हादसे की सूचना पर यहां उसके घर से लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के उतराव का रहने वाला मिराज (35) पुत्र अब्बास खान कार से लखनऊ जा रहा था। कार में उसके साथ पत्नी हबीबा (32), बेटा उस्मान (5), सुलेमान (डेढ़ वर्ष), नौशाद अली (23) पुत्र शाहिद अली, बुसरा (20) पत्नी शाहिद अली (निवासी झूंसी) और सालेहा पत्नी जुनैद (निवासी हंडिया) सवार थी। बताया जाता है कि मिराज सऊदी में नौकरी करता था और शुक्रवार को उसे फ्लाइट लेनी थी।
जैसे ही कार लखनऊ हाईवे पर ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पूरे बाब के मजरे इटौरा बुजुर्ग के पास पहुंची, सामने से आ रहे पिकअप से टकरा गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कार व पिकअप गड्ढे में चले गए। हादसे के बाद मची चीखपुकार के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया, साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने सभी घायलों जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सुलेमान को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मिराज, उस्मान और नौशाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल हबीबा, बुसरा और सालेहा का इलाज जारी है।
जैसे ही चार लोगों के मौत की खबर उतरांव पहुंची कोहराम मच गया। एक साथ चार मौतों की सूचना मिलते ही मृतक मिराज के घऱ संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। आज सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मिराज अपने घर का इकलौता बेटा था। जबकि नौशाद छह भाई, दो बहनों में चौथे नंबर पर था।