उत्तर प्रदेशः 15 आईपीएस अफसरों का तबादला
लखनऊ (the live ink desk). प्रदेश सरकार ने सोमवार को देर रात 15 आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। तीन किश्त में जारी की गई तबादला सूची में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और नोएडा के कमिश्नरेट के भी अफसर शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बरेली रवींद्र कुमार को पुलिस उपायुक्त (कमिश्नरेट कानपुर, नगर) के पद पर तैनाती दी गई है। इसी क्रम में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में तैनात रहे IPS अब्दुल हमीद को DIG एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है। जबकि 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के कमांडर अखिलेश कुमार चौरसिया को बतौर एसपी स्थापना डीजीपी मुख्यालय में पोस्टिंग दी गई है।
यह भी पढ़ेंः महंगाई आ बेरोजगारी जइसन मुद्दा से जनता के ध्यान हटावत बा भाजपाः अखिलेश
इसी क्रम में एएसपी बरेली साद मियां खां को ADCP पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), लखनऊ कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अली अब्बास को अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ मनीष कुमार शांडिल्य को ADCP पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर अंकिता शर्मा को ADCP कमिश्नरेट कानपुर नगर में तैनाती दी गई है।
जबकि सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राहुल भाटी को अपर पुलिस अधीक्षक नगर बरेली, सहायक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद अबीजीथ आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नर लखनऊ, सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ अनिल कुमार यादव को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के पद पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन से भारत लाई जाएगी टीपू सुल्तान की तलवार, राजी हुआ ब्रिटेन
प्रयागराज में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अभिषेक भारती को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गाजीपुर, सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा संदीप कुमार मीणा को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर, सहायक पुलिस आयुक्त वाराणसी संतोष कुमार मीणा को अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रयागराज, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ अनिरुद्ध कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर और सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी लखन सिंह यादव को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर में तैनात किया गया है।