प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). पत्नी-बच्चों से अलग खेत में छप्पर डालकर जीवन यापन कर रहे एक बुजुर्ग की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी रविवार को पूर्वाह्न दस बजे उस समय हुई, जब गांवके कुछ लोग खेत की तरफ से गुजरे।
छप्पर में बुजुर्ग का रक्तरंजित शव देख लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह घटना क्षेत्र के अमावां, राजातारा की है।
जानकारी के मुताबिक अमावां, राजातारा निवासी रामफेर (60) बीते दो वर्ष से अपने परिवार से अलग रह रहा था। उसने अपने निज आवास से लगभग एक किमी दूर खेत में छप्पर डाल रखा था। जबकि उसके आवास में पत्नी और बच्चे रहते थे। रामफेर के दो बेटे व पांच बेटियां हैं। रोजी-रोटी के सिलसिले में एक बेटा मुंबई में रहता है।
बताया जाता है कि रविवार को गांव के ही कुछ लोग रामफेर की झोपड़ी के बगल से गुजरे। लोगों ने झोपड़ी की तरफ नजर दौड़ाई तो रामफेर का रक्तरंजित शव पड़ा था। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर आई पुलिस ने मौका मुआयना के उपरांत शव को चीरघर भेजा। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन किया। लालगंज पुलिस का कहना हैकि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। शव को चीरघर भेज दिया गया है।