पूर्वांचलराज्य

अच्छा खाएं, योग और आउटडोर गेम्स से करें दोस्तीः डा. अभिनव पांडेय

ज्ञान भारती इंटर कालेज चक कलूटी में मानसिक शिविर का आयोजन

भदोही (संजय सिंह). जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम ने शनिवार को ज्ञान भारती इंटर कालेज चककलूटी में जागरुकता कैंप का आयोजन किया। जिलाधिकारी विशाल सिंह और सीएमओ डा. एसके चक के निर्देशन में लगाए गएकैंप में विषय विशेषज्ञों ने बच्चों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए ढेरों टिप्स दी और जागरुक किया।

नोडल अधिकारी डा. बीएन सिंह के निर्देशानुसार आयोजित कैंप में छात्र-छात्राओं को विभिन्न मानसिक रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। मानसिक बीमारियां किस वजह से होती हैं, इनका निदान कैसे किया जाए, आदि पर विस्तृत जानकारी दी और बच्चों के सवाल-जवाब का उत्तर भी दिया।

मनोचिकित्सक डा. अभिनव पांडेय ने बच्चों को मानसिक बीमारी से बचने के लिए अच्छा खानपान रखने, योग-प्राणायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाने, तनाव से दूर रहने की सीख दी। कहा, हमेशा सकारात्मक सोच रखें और मोबाइल से दूरी बनाते हुए आउटडोर गेम्स को जीवन का हिस्सा बनाएं।

मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्यकत्री डा. शांति द्वारा बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें से 10  छात्र एवं 10 छात्राओं को मनदूत एवं मनपरी के लिए चिन्हित किया गया, भी को प्रशस्ति पत्र, बैच एवं डायरी दी गई। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button