अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्य़वाही में ढिलाई नहीं बरतने का निर्देश
भदोही (संजय सिंह). शारदीय नवरात्र, मूर्ति विसर्जन, दशहरा और दीपावली के मद्देनजर शुक्रवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। डीआईजी (विंध्याचल रेंज) आरपी सिंह ने जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली।
पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी में डीआईजी आरपी सिंह ने अपराध एवं कानून व्यवस्था, माफिया अपराधियों विरुद्ध कृत कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सर्किल के अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
मादक पदार्थों के निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश देते हुए पुलिसकर्मियों को कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर नियमित भ्रमण के लिए निर्देशित किया। कहा, ड्यूटीरत पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा इत्यादि दंगा नियंत्रण उपकरण सदैव अपने साथ लेकर निकलें।
यूपी-112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारित कराया जाए। पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की जाए।
घटित घटनाओं के शीघ्र अनावरण, गिरफ्तारी, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम, महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही समेत हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गो तस्करी, वाहन चोरी, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने, धारा 14(1) के तहत संपत्ति सीज करने की कार्यवाही नियमित की जाए।
पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध शराब भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभावी रोक लगाएं। मुख्य बाजारों, मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायतों को ससमय निस्तारित कराएं।
बैठक में एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह समेत सभी सीओ व अन्य मातहत अफसर मौजूद रहे।