प्रयागराज (आलोक गुप्ता). हाल के कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप अस्पतालों, क्लीनिक के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चला रहा है। जनपद के यमुनापार और गंगापार में यह कार्यवाही नियमित जारी है। इसी क्रम में शंकरगढ़ के फेमिली पाली क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया।
एसीएमओ कीअगुवाई में चिकित्सकों की टीम ने फेमिली पॉली क्लीनिक का निरीक्षण करते हुए संबंधित दस्तावेजों की जांच की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत पंजीकरण प्रपत्र व चिकित्सकों की जांच की गई।
टीम द्वारा पुनः सीएलएस केयर एंड क्योर हॉस्पिटल रानीगंज नारीबारी रोड का निरीक्षण किया गया। विजिट के दौरान यहा पांच मरीज भर्ती मिले, लेकिन मौके पर कोई डाक्टर नहीं मिला।
इसके अलावा मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन नहीं पाया गया। इस हास्पिटल के पास प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं मिली। इस कारण अस्पताल का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया।
इसी प्रकार की खामियां धर्मराज हॉस्पिटल में पाई गईं। इस पर धर्मराज हास्पिटल का भी पंजीकरण निलंबित कर दिया गया। आखिर में जांच टीम द्वारा गौहनिया में स्टार चिल्ड्रेन एंड जनरल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जहां पर ओटी, बेड, मेडिकल स्टोर, डॉक्टर चैंबर सब कुछ था, किंतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा पंजीकरण ने होने के कारण सील कर दिया गया। यमुनापार में चलाए गए अभियान को लेकर झोलाछाप डाक्टरों में हड़कंप मचा रहा।
One Comment