International Yoga Day: संगम तीरे परेड मैदान पर लोग करेंगे योग
जिलाधिकारी ने परेड ग्राउंड पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर परेड ग्राउंड में होने वाले योग कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर पानी के छिड़काव, मोबाइल टायलेट, पेयजल, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने योगा दिवस में प्रतिभाग करने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की जिम्मेदारी एडीएम (सिटी), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन और पुलिस विभाग को दी। इसके अलावा सीएमओ को आयोजन स्थल पर डाक्टरों की टीम की तैनाती करने और आवश्यक दवाओं, उपकरणों का इंतजाम रखने का निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट, रंगोली एवं सैंडआर्ट बनाने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया है।
प्रतापगढ़ से दवा लेकर लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत |
शंकरगढ़ में लगेगी योग की पाठशालाः भाजपा के 310 शक्ति केंद्रों पर होंगे कार्यक्रम |
बिजली की आपूर्ति के लिए जेनरेटर की व्यवस्था किए जाने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया है। परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन कल अर्थात 21 जून को सुबह पांच बजे से आठ बजे तक किया जाएगा। जिपद में योग कार्यक्रम का मुख्य आयोजन परेड ग्राउंड में हो रहा है, जबकि इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों, न्याय पंचायतों, स्थानीय निकायों व अन्य स्थलों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘हर घर-आंगन योग’ रखी गई है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। योगा कार्यक्रम के तहत योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति आयुष कवच पर योग करते हुए अपना फोटो अवश्य अपलोड करें। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ आशु पांडेय, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, डीआईओएस, बीएसए, आयुर्वेदिक अधिकारी डा. शारदा प्रसाद मौजूद रहे।
कला प्रदर्शनी में दिखी बच्चों की ‘रंग-बिरंगी दुनिया’: विषय विशेषज्ञों ने थपथपाई पीठ |
समाजवादी पार्टीः महिला सभा की यमुनापार कमेटी घोषित, 51 लोगों को मिला स्थान |