ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई दूल्हे की गाड़ी, दूल्हे सहित पांच की मौत
हरदोई (the live ink desk). जनपद के पचदेवरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बेकाबू हुई कार गन्ना लदी ट्राली से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा पचदेवरा एरिया के दरियाबाद के नजदीक हुआ। हादसे की जानकारी जैसे ही बारातियों और घरातियों के पास पहुंची, कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतकों में दूल्हे के अलावा उसके पिता और बहनोई की भी मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के हरपालपुर क्षेत्र के कुड़रीनगरिया निवासी देवेश पुत्र ओमवीर की शादी 17 फरवरी, 2023 को थी। शुक्रवार की देर शाम बारात घर से रवाना हुई। बारात को शाहजहांपुर जनपद के कांट थाना क्षेत्र जा रही थी। दूल्हे की कार में दूल्हे समेत कुलआठ लोग मौजूद थे। इसमें दूल्हे के पिता व बहनोई भी शामिल हैं। जैसे ही कार पचदेवरा के दरियाबाद गांव के समीप पहुंची, कार बेकाबू होकर गन्ने से लोड ट्राली में जा टकराई। कार की रफ्तार ज्यादा थी, इस वजह से वजह से कार के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ेंः दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लेकर ग्वालियर पहुंचा एयरफोर्स का विमान
यह भी पढ़ेंः आगे निकलने की होड़ में बेकाबू हुईं गाड़ियां, पांच लोगों की मौत
हादसे के बाद मची चीख-पुकार के बाद स्थानीय लोग व राहगीर जमा हो गए। घायलों को कार से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस हादसे में दूल्हा देवेश, उसके पिता ओमवीर, दूल्हे के बहनोई बिपनेश (निवासी कन्नौज), अतुल, रुद्र और वाहन चालक सुमित की मौत हो चुकी थी। जबकि अंकित, राजेश और जगतपाल गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय,एसओ पचदेवरा गंगाप्रसाद यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। तीनों घायलों को फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। इस दर्दनाक हादसे से एक साथ कई घरों में मातम पसर गया है। हादसे की सूचना जिलाधिकारी, एसपी समेत कई अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल के साथ-साथ अस्पताल का जायजा लिया।