देशभक्ति से लबरेज तरानों से गूंजा न्यू चिल्ड्रेन, सेंट्रल एकेडमी और कैंब्रिज स्कूल का परिसर
पूरे जोश के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस। ब्लाक, महिला अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय में किया गया झंडारोहण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के शंकरगढ़ में न्यू चिल्ड्रेन स्कूल, न्यू सेंट्रल एकेडमी, कैंब्रिज विद्यालय, ब्लाक मुख्यालय, महिला अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय में आजादी का जश्न तिरंगा फहराकर मनाया गया। स्कूलों मं बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शंकरगढ़ के न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल और न्यू सेंट्रल एकेडमी के बच्चों की देशभक्ति से लबरेज कार्यक्रम व गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद मिश्र ने ध्वजारोहण कर महापुरुषों को नमन किया। इसी क्रम में कैंब्रिज विद्यालय में 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय की छात्रा उन्नति, आस्था, रागिनी, अमित तिवारी, अनन्या द्विवेदी, सौम्या तिवारी, श्रेया, शाश्वत सिंह, आद्रिका, आकृति, अभिषेक द्विवेदी, कशिश, साक्षी, आशीष सिंह, प्रियांशी यादव, शुभी गौतम, भूमि, रिया, अर्पिता, अपेक्षा, आरुष, शिवाली, डाली एवं क्षमा कुशवाहा के ओजस्वी भाषण एवं देशभक्ति गीतों से प्रांगण गूंज उठा।
प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने कहा, विकसित भारत की बागडोर इन बच्चों के हाथों में है। आजादी के महत्व एवं इसे बरकरार रखने के लिए प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य और भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समाजसेवी रामचंद्र त्रिपाठी, चेयर पर्सन पार्वती कोटार्य, सोमनाथ वर्मा, मसुरियादीन वर्मा, प्रिंशु मिश्र, नरेंद्र गुप्ता, हुकुमनाथ, राम दास गुप्ता, रामजतन बंसल विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, मणिशंकर दुबे, सौरभ प्रकाश, धर्मराज कुशवाहा, पंकज मिश्र, मनोज तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, सुधीर नारंग, राजेश गोस्वामी, अखिलेश पांडेय, दीपक केशरवानी, नवीन विश्वकर्मा, रितु सुसरी, सिम्मी गुप्ता, रेखा सिंह, मीरा श्रीवास्तव, मधु, दीपा, सोमवती, ऊषा, प्रीती, अंजू, इमरान, अनुभव पांडेय उपस्थित रहे।