राज्य

स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों पर चढ़ी कार, दो की मौत

आगरा (the live ink desk). Agra में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से स्कूल जा रहे दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ, जब बच्चे स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़े होक बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आई कार ने सभी को रौंद दिया। यह हादसा जनपद के डौकी थाना क्षेत्र के बास महापत गांव में हुआ।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट ने बताया कि उक्त हादसे में दो बच्चों की मौत हुई है। जबकि कुछ घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। चालक को हिरासत में लेते हुए कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Fire in Bareilly: फोम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की मौत
 पहले दो घंटे में 9.37 फीसद मतदान, 11.84 फीसद पोलिंग के साथ सुरियावां सबसे आगे

जानकारी के मुताबिक वास महापत के रहने वाले रूपेश की बेटी प्रीती, गुंजन, बेटा नमन व अरविंद स्कूल जाने के लिए बस का वेट कर रहे थे। चारों के साथ लवन्या व प्रज्ञा पुत्री परमपंस भी थी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से आ रही एक कार ने सड़क छोड़ पटरी पर खड़े बच्चों को रौंद दिया। इसके बाद बाद कार बगल स्थित एक दुकान से जा टकराई।

हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार के बाद आसपास के लोग दौड़े, सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन भी पहुंच गए। सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि सुबह साढ़े सात बजे हुए इस हादसे में प्रज्ञा पुत्री परमपंस और अरविंद पुत्र रूपेश की मौत हो गई है। शेष चार का इलाज जारी है। इस हादसे के बाद नाराज लोगों ने मौके पर जाम लगाने की कोशिश की।

इस सूचना पर मुकामी पुलिस के साथ उच्चाधिकारी भी पहुंच गए और समीपवर्ती थानों से और पुलिस बल को बुला लिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button