प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राज्यपाल ने मंगलवार को इलाहाबाद संग्रहालय में एकल वस्तु प्रदर्शनी व कृष्णलीला पर आधारित ‘लीलाधर‘ प्रदर्शनी का दीप जलाकर शुभारंभ किया।
संग्रहालय की नवीन पहल ‘माह का आकर्षण’ के तहत आयोजित एकल वस्तु प्रदर्शनी में आधुनिक चित्रकला संग्रह से ‘राधा का स्वप्न‘ (भू-तल, केंद्रीय कक्ष) व संग्रहालय के लघु चित्रों में कृष्णलीला पर आधारित ‘लीलाधर‘ (प्रथम तल, प्रदर्शनी कक्ष) का शुभारंभ किया गया। राज्यपाल ने उद्घाटन के पश्चात प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
वस्तु संग्रह व संयोजन की सराहना करते हुए राज्यपाल ने जनसामान्य को भी इससे रूबरू कराने का निर्देश दिया। राज्यपाल ने कांस्य और सिक्कों के संग्रह का निरीक्षण करते हुए रखरखाव की आधुनिकतम तकनीक को अपनाने व सिक्कों के संग्रह की विशेष प्रदर्शनी राजभवन में लगाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर संग्रहालय के विकास कार्यों व भावी योजनाओं पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में निदेशक राजेश प्रसाद ने पावर प्वाइंट के माध्यम से मुख्य प्रवेश द्वार की प्रगति, महाकुंभ 2025 की तैयारी पर रोशनी डाली।
राज्यपाल ने लीलाधर प्रदर्शनी के कैटलॉग व संग्रहालय की त्रैमासिक समाचार पत्रिका ‘विविधा’ के छठें अंक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल मौजूद रहे।