अवधपश्चिमांचलराज्य

राष्ट्रीय कला प्रदर्शनीः ‘द लेयर्स’ में प्रयागराज के कलाकारों का जलवा

गुरुकुल के डायरेक्टर प्रो.अभय द्विवेदी ने सभी कलाकारों को बधाइयां देते हुए पेंटिंग उतार कर प्रदर्शनी का किया समापन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारत ललित कला अकादमी द्वारा कलाकारों की सामूहिक राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ‘द लेयर्स’ चित्रकला प्रदर्शनी का समापन हो गया। गुरुकुल आर्ट गैलरी कानपुर में आयोजित प्रदर्शनी में कई प्रदेशों के मशहूर कलाकार इसमें शामिल हुए। प्रदर्शनी में प्रयागराज के एसो. प्रो. डा. सचिन सैनी, तलत महमूद, रवींद्र कुशवाहा, राजेंद्र भारतीय एवं अर्चना पांडेय के चित्रों को खूब सराहा गया।

गुरुकुल कला दीर्घा कानपुर एवं भारत ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित कलाकारों की चल रही सामूहिक प्रदर्शनी का रविवार को गुरुकुल आर्ट गैलरी आजाद नगर में कानपुर के ख्याति प्राप्त चित्रकार गुरुकुल संस्थापक प्रो. अभय द्विवेदी के द्वारा समापन हुआ। प्रो. अभय एवं डा. हृदय गुप्ता ने भारत के अलग-अलग जगह से आए हुए कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।

बता दे कि प्रदर्शनी का उद्घाटन सुप्रसिद्ध चित्रकार, राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग लखनऊ के अध्यक्ष व ललित कला विभाग काशी विद्यापीठ वाराणसी के विभागाध्यक्ष डा.सुनील कुमार विश्वकर्मा एवं प्रो. सुनील सक्सेना के द्वारा किया गया था।

प्रदर्शनी में प्रयागराज के अलावा देश के 11 शहरों के समसामयिक कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया, जिनमें प्रो.सुनील सक्सेना, अनुप कुमार सिंह, मनोज कुमार हंसराज, मो. मजीद मंसूरी, अनूप सिंह लखनऊ, सुमित ठाकुर कानपुर, जोयल गिल, सचीकांत झा दिल्ली, अनिल सोनी मथुरा, कमलेश वर्मा मुंबई, कसुला पद्मावती हैदराबाद, खुशबू उपाध्याय सोनी मिर्ज़ापुर, भोला सिंह, मनीष मंजुल उपाध्याय पटना, मो. सुलेमान, समस्तीपुर, मोनिता सहाय, हैदराबाद, राजीव सेमवाल फ़रीदाबाद शामिल हुए।

प्रदर्शनी  के आयोजक सुमित  ठाकुर एवं संरक्षक रवींद्र कुशवाहा, क्यूरेटर अभिनय प्रकाश, संयोजक अध्यात्म शिवम व नेहा मिश्रा समेत सभी कमेटी के सदस्यों के कार्य की सराहना की। इस मौके पर आरएस पांडेय, अजय पाठक, दीपा पाठक ,रूबी ठाकुर, आयुष, शशांक, सृजन, श्रेया, उत्कर्ष समेत अन्य कलाकार व कलाप्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button