अवधराज्य

निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन से पहले गेट का पिलर टूटा

खुले पड़े हैं सीवर टैंक और मैन होल, कभी भी हो सकता है हादसा

प्रयागराज (राहुल सिंह). ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराने की मंशा से जगह-जगह बनवाए जा रहे उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण अभी भी अधर में है। उप स्वास्थ्य केंद्र अल्हवा में लगाएगए गेट का पिलर उद्घाटन से पहले ही टूट गया। सीवर टैक, मैन होल खुले हुए हैं। मानक का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा यमुनापार के विकास खंड मांडा, कोरांव एरिया में तकरीबन डेढ़ दर्जन नवीन उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य पिछले दोवर्ष से करवाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कार्य़ पूर्ण नहीं हो सका है।

ग्राम अल्हवा में निर्माणाधीन भवन की बात करें तो यह कार्यदाई संस्था की लापरवाही के कारण यह भवन निर्माण से पूर्व ही अपनी बेबसी पर आंसू बहाने लगा है। अल्हवा सहित कई उप नवीन स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण तो नहीं हुआ, किंतु निर्माणाधीन केंद्रों के गेट और दीवारें जरूर गिर गईं।

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि उक्त केंद्रों का निर्माण कार्य बहुत ही घटिया हुआ है, जिससे उनके भवनों का भविष्य बेहतर नहीं दिख रहा है। ग्राम प्रधानों का कहना हैकि कार्यदाई संस्था के ठेकेदार बेहद घटिया कार्य करवा रहे हैं।

प्रधानों ने बताया कि इस बावत विधायक और एमएलसी ने भी सीएमओ प्रयागराज को पत्र लिखा है कि उक्त केंद्रों का निर्माण अविलंब फाइनल कर लोकार्पण कराया जाए और कार्य पूर्ति ग्राम पंचायतों से प्रमाणित कराई जाए। उक्त केंद्रों पर अभी तक बिजली के उपकरण नहीं लगे और न ही ट्रांसफार्मर लगाए गए।

ग्राम पंचायत अल्हवा में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र में सीवर टैंक को बनाकर खुला छोड़ दिया गया है, जिससे उसमें कभी भी कोई जानवर या बच्चा गिर सकता है। उसी के बगल में एक मैन होल भी है, उसे भी नहीं ढका गया, जबकि उसका ढक्कन बगल ही रखा गया है। ग्राम प्रधान शहजादे ने लोगों की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण किया।

मुआयने के पश्चात इसकी जानकारी सीएचसी अधीक्षक कोरांव को दी। इस पर अधीक्षक ने जांच व कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button