प्रयागराज/लखनऊ. शासन ने प्रदेश में दर्जनभर से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। प्रयागराज में बतौर डीसीपी (सिटी) तैनात रहे दीपक भूकर को उन्नाव का एसपी बनाया गया है। उनके स्थान पर उन्नाव के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को प्रयागराज कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है।
शासन द्वारा किए गए तबादले में एसएसपी झांसी राजेश एस को एसपी शाहजहांपुर, पीएसी में तैनात आईपीएस सुधा सिंह को एसएसपी झांसी, एसपी सोनभद्र डा. यशवीर सिंह को एसपी रायबरेली एसपी औरैया चारू निगम को पीएसी में तैनाती दी गई है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता को बतौर डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, एसपी शाहजहांपुर अशोक कुमार मीना को एसपी सोनभद्र, एसपी रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को डीसीपी के पद पर पुलिस कमिश्नरेट आगरा भेजा गया है।
एएसपी (सिटी) गोरखपुर के पद पर तैनात कृष्ण कुमार को एसपी संभल, एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एडिशनल डीसीपी अभिजीत आर शंकर को एसपी औरैया के पद पर भेजा गया है।
इसी क्रम में एसपी (रूरल) अलीगढ़ पलाश बंसत को महोबा जिले का कप्तान बनाया गया है। एएसपी कुशीनगर अभिनव त्यागी को एएसपी सिटी गोरखपुर, एएसपी अलीगढ़ अमृत जैन को प्रभारी एएसपी (रूरल) अलीगढ़ भेजा गया है।
इसके अलावा दो वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक के पद पर अलीगढ़ जोन में कार्यरत शलभ माथुर को इसी पद पर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। जबकि पुलिस मुख्यालय से प्रभाकर चौधरी को अलीगढ़ परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।
One Comment