यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी सपाः मनोज पांडेय
लोकसभा क्षेत्र प्रभारी ने यमुनापार के पदाधिकारियों संग की बैठक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी व विधायक मनोज पांडेय ने बुधवार को इलाहाबाद का दौरा किया। पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने पार्टी कार्यालय में यमुनापार के जोनल, सेक्टर और विधानसभा अध्यक्षों के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी जोनल, सेक्टर और विधानसभा के अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने की।
मनोज पांडेय ने कहा की लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जुट जाएं। इस बार भाजपा को उखाड़ फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़नी है। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, आम जनता भाजपा से तंग आ चुकी है। बेरोजगार युवा, पिछड़ा, दलित सभी अखिलेश यादव की ओर उम्मीद भारी निगाहों से देख रहे हैं। कहा कि पूरा देश जानता है कि भाजपा को यदि किसी से डर है तो वो समाजवादी पार्टी से है, क्योंकि भाजपा सपा के कार्यकर्ताओं की ऊर्जा से परिचित हैं।
जौनपुर में सामूहिक हत्याकांडः पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर लगाई फांसी |
वारंटी समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पांच पुलिस कर्मियों का कार्यक्षेत्र बदला |
मनोज पांडेय ने कहा की जल्द ही सेक्टर और बूथ बूथ मीटिंग शुरू की जाएगी और सभी बड़े नेता बूथ स्तर पर बैठक करेंगे। यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा की इस बार इलाहाबाद की सीट समाजवादी पार्टी ही जीतेगी, क्योंकि इलाहाबाद की जनता भाजपा से ठगा हुआ महसूस कर रही है। मीडिया प्रभारी यमुनापार सूरज यादव ने बताया की जल्द ही यमुनापार में कई महत्वपूर्ण बैठकें की जाएंगी और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक से पूर्व मनोज पांडेय ने पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव के आवास पर मुलाकात की और लोस चुनाव को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान एमएलसी डा. मान सिंह यादव, विधायक संदीप पटेल, महासचिव जगदीश यादव, रणजीत सोनकर, रामदेव निडर कोल, सोमदत्त पटेल, सत्यभामा मिश्रा, कृपाशंकर बिंद, जयशंकर भारतीय, बबलू यादव, अधिवक्ता राकेश, नीतेश तिवारी, भागीरथी बिंद, विजय राज, ननकेश मौजूद रहे।
‘शाकाहारी मटन’ रुगड़ा ने दी दस्तकः फाइव स्टार होटल के मेन्यू कार्ड तक है पहुंच |
चीन और पाकिस्तान में मूसलाधार बरसात से हालात बेकाबू, हजारों हुए बेघर |