ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

Plantation Drive: 20 जुलाई को कालीननगरी में रोपे जाएंगे 13,15,373 पौधे

समूचे उत्तर प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधे लगाने का रखा गया है लक्ष्य, जिलाधिकारी विशाल सिंह ने तैयारियों की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश

भदोही (संजय सिंह). 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश में पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में कुल 36.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद भदोही में भी 13,15,373 पौधे लगाए जाने की तैयारी है। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने मंगलवार को पौधरोपण अभियान के निमित्त की गई तैयारियों की समीक्षाकी।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि वर्षाकाल-2024 में “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” अभियान के क्रम में 25 विभागों को आवंटित लक्ष्य 13,15,373 के सापेक्ष शत प्रतिशत पौधरोपम कराया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को सेक्टर मजिस्ट्रेट व उन पर मॉनिटरिंग करने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

जिलाधिकारी ने बीडा को निर्देशित किया कि जौनपुर बॉर्डर तक बृहद स्तर पर पौधरोपण करना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने 20 जुलाई को जनपदवासियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, लायंस क्लब, नेहरू युवा केंद्र, रेड क्रॉस सोसाइटी, एनएसएस, एनसीसी व अन्य संस्थाओं से अपील किया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक मिशन के रूप में लेकर सामाजिक व पर्यावरण को उत्कृष्ट बनाने के क्रम में सभी अपना सहयोग दें।

मल्लूपुर के चार हेक्टेयर में लगेंगे 6400 पौधे

डीएफओ ने बताया कि जनपद स्तर पर जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर निकाय अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत मल्लूपुर में कुल चार हेक्टेयर क्षेत्रफल में 6400 पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें जामुन, अर्जुन, सेमल, आम ,बरगद ,पीपल, पाकड़, बरगद, आंवला, नीम, शीशम, कंजी आदि प्रजाति के पौधे शामिल हैं।

वाराणसी-भदोही मार्ग पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए। उपायुक्त मनरेगा की देखरेख में मोरवा नदी तट पर भी आधिकाधिक वृक्षारोपण कराएं। डीएफओ को निर्देशित किया कि 17 जुलाई की शाम तक जिन विभागों के द्वारा पौधों का उठान न किया जाए, उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए। बैठक में  डीडीओ ज्ञान प्रकाश, उपयुक्त मनरेगा राजाराम, डीपीआरओ, एआरटीओ राम सिंह, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह मौजूद रहे।

इन विभागों को मिला पौधरोपण का टारगेट

जनपद भदोही में वृक्षारोपण 2024 के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वृक्षारोपण करने का आवंटित लक्ष्य दिया गया है, जिसमें वन विभाग (नोडल विभाग) को 300086, पर्यावरण को 45000, ग्राम विकास विभाग 543290, पंचायती राज विभाग 59000, आवास विकास विभाग बीड़ा 5500, लोक निर्माण विभाग 7000, नगर विकास विभाग 17225, जल निगम 8000, रेशम विभाग 19000, कृषि विभाग 126590, पशुपालन विभाग 4000, सहकारिता विभाग 2760, उद्योग विभाग 9500, माध्यमिक शिक्षा विभाग 7232, बेसिक शिक्षा 6210, श्रम विभाग 1900, परिवहन 1800, उद्यान विभाग 66000, पुलिस विभाग 6300, स्वास्थ्य विभाग 5000, उच्च शिक्षा 10000, प्राविधिक शिक्षा 3000, परिवहन विभाग 1800, जल निगम 8000, ऊर्जा विभाग 3080, रेलवे विभाग 500, राजकीय पॉलिटेक्निक 2200, क्रीडा विभाग 200 और राजस्व विभाग को 45000 पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button