भदोही (राजकुमार सरोज). शासन की मंशा के अनुरूप धरती को हरा-भरा बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर पंचायत सुरियावां के नीम कौड़िया तालाब में जल संचयन और पौधरोपण की तैयारी की गई।
नीम कौड़िया के तालाब में जल संचयन और तालाब के भीटा पर पौधारोपण का यह कार्य चेयरमैन विनय चौरसिया और ईओ शशिकांत संयुक्त प्रयास से शुरू किया गया। सोमवार को तालाब पर भीटा का निर्माण किया गया, उसके पश्चात भीटे पर पौधरोपण के लिए थाला बनाया गया और पौधे की सुरक्षा के लिए ईंट का घेरा भी बनाया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने कहा इस वर्ष पड़ी भीषण गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह से बेहाल कर दिया। हर कोई जल और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने के तत्पर है। नगर क्षेत्र में स्थित नीम कौड़िया तालाब में जल संरक्षण का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है, इसके साथ ही आसपास जो जमीन अवशेष रह जाएगी, उस पर पौधरोपण किया जाएगा।
इसके साथ ही तालाब सुंदरीकरण कराकर इसे पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने इस महोत्सव में जनसामान्य से सहभागिता करने की अपील की है, साथ ही कस्बावासियों का आह्वान किया कि यदि उनके पास थोड़ी भी जमीन है तो कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं।