भदोही (संजय सिंह). बीडा महायोजना-2041 के संबंध में लिए जा रहे सुझाव व आपत्तियों को लेने की तिथि में इजाफा किया गया है। पहले यह तिथि आठ अगस्त तक निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 24 अगस्त कर दिया गया है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी / जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण महायोजना-2041 (प्रारूप) पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की धारा-11 में दिए गए प्रावधानों के तहत नौ जुलाई से आपत्तियां और सुझाव लिए जा रहे थे। इसकी अंतिम तिथि आठ अगस्त थी, जिसे अबबढ़ा दिया गया है।
मुख्य कालपालक अधिकारी ने बताया कि बीडा महायोजना-2041 के संबंध में अब 24 अगस्त तक आपत्तियां या सुझाव दिए जा सकेंगे। भदोहीवासी अपने सुझाव या फिर आपत्ति को ई-मेल, डाक के द्वारा भेज सकते हैं। 24 अगस्त के बाद मिलने वाले सुझावों व आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण महायोजना 2041 (प्रारूप) की प्रति भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बेवसाइट www.bidabhadohi.com एवं bhadohi.nic.in के अलावा बीडा कार्यालय पर भी उपलब्ध है।