अवधताज़ा खबरभारतराज्य

उमेश पाल हत्याकांडः अतीक अहमद के बेटों समेत कई संदिग्धों को पुलिस ने उठाया

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बसपा विधायक राजू पाल के गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या (murder case) को लेकर पुलिस महकमे ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसमें अतीक अहमद के दो बेटों एजम और आबान का भी नाम शामिल है। इसके अलावा कई संभावित जनपदों के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। शहर की सीमाओं को सीलकर हर छोटी से छोटी बात की तफ्तीश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः पूरी प्लानिंग के साथ घात लगाए बैठे थे हत्यारे, जैसे ही उमेश पाल कार…

यह भी पढ़ेंः राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग

24 फरवरी की शाम हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शहर में हलचल बढ़ गई। बताया जाता है कि पुलिस की अलग-अलग टीमों ने अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी में छापेमारी की जा रही है। पुलिस की कुछ टीमों को पूर्वांचल के कुछ जिलों में भेजा गया है। प्रयागराज पुलिस की 10 टीमों को दुस्साहसी हत्यारों की तलाश में लगाया गया है। इसके अलावा एसटीएफ ने भी हमलावरों की लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button