बंगाल शिक्षक भर्ती घोटालाः तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार
नई दिल्ली (the live ink desk). पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती (West Bengal Teacher Recruitment) घोटाले की जांच कर रही ईडी (Enforcement Directorate) ने प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (primary education board) के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस विधायक माणिक भट्टाचार्य (Trinamool Congress MLA Manik Bhattacharya) को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि ईडी ने सोमवार को पूछताछ के लिए माणिक भट्टाचार्य (Manik Bhattacharya) को बुलाया था। ईडी का कहना है कि पूरी रात हुई पूछताछ के बाद भी उनके बयान में तालमेल नहीं होने और पूछताछ में सहयोग नहीं करने के आरोप में मंगलवार तड़के उनको गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी ईडी (इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट) के एक अधिकारी ने दी।
यह भी पढ़ेंः Justice DY Chandrachud होंगे देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य ने शिक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित जो दस्तावेज सौंपे थे, उनमें ढेर सारी गड़बड़ियां थीं। इन सब चीजों के बारे में ही माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ की जा रही थी। ईडी ने पूर्व मंत्री और टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव रहे पार्थ चटर्जी के मामले में जो आरोप पत्र दायर किया था, उसमें भी माणिक भट्टाचार्य का नाम शामिल था। इस आरोप पत्र में कहा गया है कि टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य ने शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों से पैसे लेकर उनको नौकरिया दी थी।
यह भी पढ़ेंः कुएं से निकला पिता-पुत्र का शव, एक गंभीर, SDRF ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन
पार्थ चटर्जी भी यह बात जानते थे, लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक 21 सितंबर को टीएमसी के विधायक माणिक भट्टाचार्य ने प्रवर्तन निदेशालय को कई दस्तावेज सौंपा था। कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में अभी भी कुछ लोग बचे हुए हैं। देखने वाली बात होगी कि प्रवर्तन निदेशालय कब इस घोटाले की तह तक पहुंच पाएगा।