पूर्वांचलराज्य

ज्ञानपुर के सुंदरम पांडेय बने पेटेंट आफीसर, BHU से कर रहे शोध

भदोही (संजय सिंह). बनारस हिंदू विश्व विद्यालय वाराणसी के शोध छात्र सुंदरम पांडेय का सेलेक्शन पेटेंट आफीसर (Patent officer) के पद पर हुआ है। सुंदरम के चयन पर उनके घर ज्ञानपुर में हर्ष का माहौल है।

भदोही जनपद के ज्ञानपुर निवासी ओमप्रकाश पांडेय के पुत्र सुंदरम पांडेय का चयन उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग भारत सरकार (DEPARTMENT FOR PROMOTION OF INDUSTRY AND INTERNAL TRADE Govt of India)  में पेटेंट अधिकारी (Patent officer) के पद पर हुआ है। सुंदरम पांडेय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों व सही राह दिखाने वाले गुरुजनों को दिया है।

सुंदरम पांडेय ने काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और बनारस हिंदू विश्व विद्यालय, वाराणसी (BHU) से स्नातकोत्तर किया। इसके पश्चात बीएचयू से ही चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS) के डिपार्टमेंट ऑफ़ जनरल मेडिसिन से पीएचडी (PhD) अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे है, जो अगले माह जुलाई में पूर्ण हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button