प्रयागराज. कोरांव पुलिस ने एक अभियुक्त को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मड़फा कला नहर पुल के पास से की गई है।
प्रभारी निरीक्षक कोरांव ने बताया कि थाने के दरोगा राघवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ रूटीन विजिट पर थे। इसी दौरान मड़फाकला नहर पुल के पास संदिग्ध प्रतीत हुए माधवेंद्र मिश्र पुत्र माधव प्रसाद (निवासी मड़फा कला, कोरांव) की तलाशी ली गई। जांच में उसके पास से एक अदद चाकू बरामद हुई है। एसआई राघवेंद्र सिंह द्वारा दाखिला फर्द के आधार पर धारा 4/25 A. Act का केस दर्ज करते हुए माधवेंद्र मिश्र का चालान भेज दिया गया।