पूर्वांचल

बैठक से गायब रहे फूड सेफ्टी अफसर को कारण बताओ नोटिस

जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में फूड सेफ्टी ऑफिसर के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने सख्त रूख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों द्वारा लम्बित, स्वीकृति और अस्वीकृत अनापत्ति प्रमाण पत्र, पंजीयन लाइसेंस की स्थिति जिसमें खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशाधन तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निवेश मित्र पोर्टल की निरंतर समीक्षा की जाती है।

निवेश मित्र पोर्टल पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड/विद्युत विभाग, वाट तथा माप विभाग, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, अग्निशमन विभाग आदि शामिल है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मंडी समिति में सुविधाओं का अभाव आदि बिंदुओं पर समीक्षा की। जिलाधिकारी निवेश पोर्टल के अंतर्गत उन्होंने कहा कि उद्यमी स्तर पर लंबित मामले विभाग को व उद्यमियों के बीच भी सूची शेयर करें। कहा उद्यमी अगर सन्तुष्ट नहीं है तो उसको भी हटा दिया जाए।

यह भी पढ़ेंः MCD चुनाव का प्रचार करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, केजरीवाल को दी ‘छोटा रिचार्ज’ की संज्ञा

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली तथा जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कहा कि बैठक का उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना है। उन्होंने प्रत्येक बिन्दुओ की रिपोर्ट निर्धारित समय में निस्तारित करके प्रगति करना सुनिश्चित करने तथा सम्बन्धित विभागों को अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।      बैठक में माधोसिंह से खमरिया होते हुए टेढवा मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त के संबंध में पीडब्लूडी के द्वारा अवगत कराया कि टेंडर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

एकमा द्वारा भदोही कस्बे में जल निकासी की समस्या पर अधिशासी अधिकारी भदोही ने अवगत कराया कि आगंणन जल निगम द्वारा तैयार कर लिया गया है। पावर हाउस गंगापुर रोड पर इंटर लॉकिंग सड़क एवं सीवर पाइप लाइन के संबंध में ईओ ने बताया कि कार्ययोजना स्वीकृत हो गया है। खमरिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के सम्बंध में अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल्द ही एनओसी मिलने की संभावना है। कार्पेट सिटी में निरंतर विद्युत आपूर्ति के संबंध में बताया कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।    

उपायुक्त उद्योग भदोही ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये है। जिसके तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 44 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 48 का लक्ष्य प्राप्त हुए है। ओडीओपी योजना में 124 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से 109 आवेदनों को कार्यवाही हेतु बैंक के लिये प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों पर ससमय कार्यवाही करते हुये पात्र उद्यमियो को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने उद्यमियों व व्यापरियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग उमेश कुमार वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अग्नि शमन अधिकारी, एकमा अध्यक्ष मो. रजा खान, पूर्व अध्यक्ष एकमा ओकारनाथ मिश्र, सचिव एकमा असलम महबूब, एकमा के पूर्व सचिव पियूष बरनवाल, इम्तियाज, ओपी सिंह अभियंता वीडा, आलोक कुमार, मनोज गुप्ता, आलोक बरनवाल, रूपेश बरनवाल, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, विवेक सिंह, ध्रुव सिंह, रवि रंजन कुमार, आनंद कुमार अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button