खो-खो में भरतपुर और कबड्डी में गोलखरा की टीम अव्वल
बीआरसी डीघ में हुई ब्लाक स्तरीय कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता
भदोही. विकास खंड डीघ के बीआरसी परिसर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में भरतपुर प्रथम, बालिका कबड्डी में गोलखरा प्रथम रहा। 25वीं बालक-बालिका ब्लॉक स्तरीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में कुल 30 प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ फराह रईस ने दीप जलाकर किया। बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में भरतपुर प्रथम, बालिका वर्ग में जंगलपुर विजेता बना। बालिका वर्ग कबड्डी में गोलखरा, बालक वर्ग में भरतपुर प्रथम की टीम विजेता बनी। खेल संपन्न होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने विजेता टीम को प्रमाण पत्र, गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। बीईओ ने कहा, शिक्षा के साथ खेल जरूरी है। सभी शिक्षक बच्चों को अनुशासित रखते हुए खेल शिक्षा पर ध्यान दें। इस मौके पर सूर्यकांत मौर्य, प्रदीप वर्मा, शेर सिंह, सूर्यमणि शुक्ल, उत्कर्ष सिंह, धर्मेंद्र यादव, राजेश तिवारी, इमरान सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
ऐतिहासिक रामलीला में टूटा धनुष, पुष्पवर्षा के बीच जनकदुलारी ने पहनाई वरमाला |
पक्की छत के लिए दो ईंट नहीं जोड़वा पा रही राजकली, SDM ने दिया कार्रवाई का आदेश |