पूर्वांचल

मासिक बैठक में ‘आउट ऑफ स्कूल’ के बच्चों का चिन्हांकन और पंजीकरण पर बल

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निपुण भारत मिशन के तहत विकास खंड सुरियावां को निपुण ब्लाक बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक का आयोजन बीआरसी सुरियावां में किया गया। बीईओ सुमन केसरवानी की अगुवाई में आयोजित बैठक में सुरियावां को निपुण ब्लक बनाने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों से संवाद स्थापित किया गया।

मासिक बैठक में निपुण भारत मिशन संबंधी चर्चा एवं कार्ययोजना, शैक्षिक सत्र 2023-24 में आउट ऑफ स्कूल के बच्चों का चिन्हीकरण, पंजीकरण एवं नामांकन के लिए शारदा कार्यक्रम संचालित करने, शारदा पोर्टल पर फीड करने का दिशा-निर्देश बीईओ ने दिया।

नगर पंचायत सुरियावाः नगर के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी ने जन-जन से मांगा सहयोग
 टैलेंट कोचिंग के बच्चों को शत प्रतिशत सफलता, रवि प्रजापति को 92.2 फीसद अंक
 नगर पंचायत सुरियावां में विनय चौरसिया के मुकाबले नंदलाल गुप्ता ने ठोंकी ताल
चौरी में क्लीनिक संचालक को रंजिशन मारी गई थी गोली, सिपाही समेत दो गिरफ्तार

बीईओ ने पूर्व में उपलब्ध कराई गई विद्यालय विकास योजना को पूर्ण कराने के लिए डिजिटल पहल जैसे दीक्षा, प्रेरणा आदि विषयों पर चर्चा की। एसआरजी विनयशंकर पांडेय ने निपुण भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। एआरपी विजय कुमार गुप्ता के द्वारा शिक्षक डायरी एवं शिक्षण योजना पर चर्चा की गई। जबकि जीतेंद्र के द्वारा कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच मैटेरियल को व्यवस्थित करने के संबंध में, अनिल कुमार तिवारी द्वारा संदर्शिका के उपयोग एवं एआरपी अभय प्रताप सिंह द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से सतत आकलन पर चर्चा की गई।

प्राथमिक विद्यालय बनकट के प्रधानाध्यापक डा. ओपी मिश्र ने शैक्षिक नवाचार एवं बच्चों को जुलाई 2023 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय एवं उनके प्रधानाध्यापकों को सभागार में सम्मानित किया। बैठक में हाउसहोल्ड सर्वे के ऑनलाइन फीडिंग जैसे विषय पर टेक्निकल टीम द्वारा प्रोजेक्टर पर जानकारी दी गई। बैठक में विनयशंकर पांडेय, ओमप्रकाश मिश्र, देवेंद्र मिश्र, सुभाष पाल के साथ अन्य शिक्षणगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button