मछली मारने गए मछुआरे की गंगा में डूबकर मौत
कोइरौना/भदोही (संजय मिश्र). जिस आजीविका के सहारे मछुआरा अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहा था, आज वही आजीविका उसके लिए काल बन गई। गंगा में मछली मारने के लिए उतरे मछुआरे की गंगा नदी में डूबकर मौत हो गई। पास रहे मछुआरों ने जब उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। जैसे ही यह मनहूस खबर घर पहुंची, कोहराम मच गया। यह मामला कोइरौना थाना क्षेत्र के डीघ महादेवा गंगा घाट का है।
यह भी पढ़ेंः थक गया है बहुजन समाज, अब ‘हुक्मरान समाज’ बनने का वक्तः मायावती
जानकारी के मुताबिक डीघ निवासी शिवशंकर निषाद (35) पुत्र हिंछलाल निषाद की गंगा में मछली पकड़कर परिवार की आजीविका चलाता था। रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शिवशंकर मछली पकड़ने नौका से गंगा नदी में उतरा था। इसी दौरान वह गंगा में डूब गया। घाट पर मौजूद मछुआरों ने शिवशंकर को किसी तरह बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी डीघ ले गए, लेकिन तब तक काफी देर होचुकी थी।
सीएचसी के डाक्टरों ने शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोइरौना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शिवशंकर की मौत से उसके घर में मातम पसर गया है। घर के कमाऊ सदस्य की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। शिवशंकर अपने पीछे दो मासूम बेटी व एक बेटा छोड़ गया है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।