भदोही (संजय सिंह). वाराणसी के रहने वाले एक कालीन बुनकर का शव आज फांसी केफंदे पर लटकता हुआ पाया गया। वह भदोही में किराए के कमरे में रहता था। सूचना पर पहुंची भदोही पुलिस ने शव को चीरघर भेजा। मामले की तहकीकात की जा रही है।
यह घटना भदोही थाना क्षेत्र के बाटा गली अजीमुल्ला की है। भदोही पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सुबह कालीन बुनकर का शव फांसी के फंदे पर पाए जाने की सूचना मिली।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी जनपद के कपसेठी, सेवापुरी निवासी कालीन बुनकर विकास जायसवार (26) पुत्र चंदन जायसवार कालीन की बुनाई का कार्य करता था। वह भदोही थाना क्षेत्र के चकसैफ बाटा गली अजीमुल्ला निवासी अशोक जायसवाल के मकान में बतौर किराएदार रहता था।
प्राथमिक सूचना के मुताबिक विकास जायसवार ने साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले से लटककर जान दे दी। सूचना मिलने पर भदोही पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट ने मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलित किया। सूचना परिजनों को दे दी गई है। आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं।