बाराबंकीः भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए पांच बाराती, मुरादाबाद में दस हुई मृतकों की संख्या
बाराबंकी (the live ink desk). रविवार की रात घर लौट रहे बारातियों की वैन भीषण सडक हादसे (Road Accident) का शिकार हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर जबकि, चार लोगों की मौत राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। तीन घायलों का इलाज जारी है। यह हादसा देवा थाना क्षेत्र के सेहरा पुल पर उस समय हुआ, जब बारातियों से भरी वैन रांग साइड में चली गई थी और सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक हरदोई जिले से कोतवाली नगर क्षेत्र (Barabanki) के मदारपुर गांव में रविवार को एक बारात आई थी। वैवाहिक समारोह दिन में ही संपन्न हो गया था। रात लगभग बजे के आसपास बाराती एक वैन से लैट रहे थे। वैन में कुल नौ लोग सवार थे। जैसे ही बारातियों से भरी वैन देवा थाना क्षेत्र सेहरा गांव के पास (Outer Ring Road Kisan Path) पर कुछ देर के लिए रांग साइड में चली गई। इस दौरान सामने की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर सेवैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पीआरवी और एंबुलेंस के जरिए सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां बैजनाथ (48) नामक व्यक्ति को मौके पर मृत घोषित करदिया गया, जबकि अन्य को राम मनोहर लोहिया हास्पिटल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। जिनकी पहचान चंद्रप्रभा (40), सत्येंद्र (42), आराध्या (2) और कमलेश (46) के रूप में हुई है। जबकि शेष रवि, प्रवेंद्र और ज्योतिषा का इलाज चल रहा है।
SP Barabanki दिनेश कुमार सिंह ने बताया उक्त हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। हादसे की सूचना घरवालों को देते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना की वजह से कुछ देर के लिए किसान पथ पर आवागमन भी प्रभावित हुआ, जिसे शीघ्र ही बहाल कर दिया गया।
मुरादाबाद हादसे में दस हुई मृतकों की संख्या
पश्चिम यूपी के मुरादाबाद जनपद में रविवार को दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या दस हो गई है। यह हादसा मुरादाबाद जनप के भगतपुर थाना क्षेत्र में अलीगंज-दलपतपुर मार्ग पर हुआ था। भोजपुर के कोरवाकू निवासी डा. इसरार अपने पारिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए रामपुर जा रहे थे।
इसी दौरान अलीगंज-दलपतपुर मार्ग पर खैराखाता गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन सड़क किनारे पलट गए। इस दर्दनाक हादसे में आसिफा (40) पत्नी इस्तेकार, हनीफा (42) पत्नी इकरार, दानिया (14) पुत्री सुलेमान, बिलाल (3) पुत्र इस्तेकार, जुबैर (45) पुत्र मुन्नन, मुनीजा (18) पुत्री छोटे, हुकूमत (60) पुत्र शब्बीर, मुशरा (25) पुत्री अब्बास, बुशरा (7) पुत्री सुलेमान (सभी निवासीगण कारेवाकू, भोजपुर) और थाना कटघर क्षेत्र के बरवाला, मझरा निवासी चालक मोहम्मद आलम (36) पुत्र अहमद हसन की मौत हुई है।