अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जल्द से जल्द ही काम को पूरा करे जैक्शन कंपनीः डा. वाचस्पति
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार की बारा विधानसभा के भाजपा विधायक डा. वाचस्पति ने शनिवार को अपने आवास पर क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बिजली की समस्या को लेकर आई तमाम शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने क्षेत्र में बिजनेस प्लान के तहत करवाए जा रहे कार्यों को पूरा कराने के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा है।
विधायक बारा डा. वाचस्पति ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अपने आवास पर बुलवाया और काम में लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर समय से काम को पूरा नहीं किया गया, तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। इस समय अत्यधिक गर्मी की वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है।
इसे लेकर लोगों द्वारा मुझे लगातार फोन किया जाता है। इन सब को लेकर विधायक बारा काफी चिंतित दिखे और तत्काल ही जैक्शन कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर समय से पहले काम को पूरा करने के लिए कहा।
विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू निषाद ने बताया की बारा विधायक ने अवर अभियंता लालापुर को तत्काल एक आउट गोइंग 11केवी बीसीबी पैनल लगाने के लिए कहा। इसके अलावा बिजली के अवशेष कार्यों में 220केवीए विद्युत उपकेंद्र रीवा रोड से 33/11 केवी उपकेंद्र भीटा तक 33 केवी लाइनका निर्माण, शंकरगढ़ और जारी उपकेंद्र में पांच के स्थान पर 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर की स्थापना, उपकेंद्र गौहनिया में आठ एमवीए के ट्रांसफार्मर की स्थापना का कार्य शामिल है।
इसी तरह उपकेंद्र पीड़ी में तीन के स्थान पर पांच एमवीए, कौंधियारा में तीन केवी और गौरा में 33 केवी का बीसीबी पैनल का कार्य शामिल इसी तरह कई स्थानों पर केबल का कार्य और बीरबल फीडर पर ग्राम कंजासा से सुजौना तक जर्जर तार बदले जाने के लिए निर्देशित किया है।