रात के अंधेरे में खतरनाक फ्लाई ऐश से पाटी जा रही पानी से भरी खदान
प्रयागराज. पहाड़ों में की गई खुदाई से बनी खदानों को जहरीली फ्लाई ऐश डालकर पाटा जा रहा है। इस समय जिस खदान में फ्लाई ऐश डाली जा रही है, वह काफी गहरी और पानी से भरी है। आसपास रिहायशी एरिया होने के कारण खदान में फ्लाई ऐश डालने से न सिर्फ आम-जनजीवन प्रभावित होगा, हादसेकी संभावना भी बनी रहेगी। यहफ्लाई ऐश प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी की है, जिसे लोगों की नजरों से बचाकर क्षेत्रीय खदानों में काफी समय से डंप किया जा रहा है।
कायदेसे पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश का निस्तारण किसी अन्य माध्यम से होना चाहिए, लेकिन पावर प्लांट से निकलने वाली गंदगी से अपना पिंड छुड़ाने की नीयत से प्लांट प्रबंधन के द्वारा इसे क्षेत्रीय खदानों में डलवाया जा रहा है। विकास खंड शंकरगढ़ के ग्रामसभा पूरे बैजनाथ के मजरा गींज के लोगों का कहना है कि उनके मजरे में स्थित खदानमें फ्लाई ऐश डाले जाने से इसकी डस्ट उड़ने से उन लोगों के जीना मुहालहो गया है।
बाहर की दवा लिखें डॉक्टर तो इन नंबरों पर मिलाएं फोनः सीएमओ |
अस्मित के घर पहुंचे पूर्व विधायक, शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस |
स्थानीय लोगों के विरोध के चलते फ्लाई ऐश को रात के अंधेरे में पावर प्लांट के डंपर फेंककर चले जाते हैं। मामले की मौखिक सूचना बारा तहसील प्रशासन से भी की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इन दिनों खदान में अत्यधिक पानी भरा होने के कारण लोगों को यह भी डर सता रहा है यदि यह जहरीली फ्लाई ऐश खनन के पानी में गिराई गई तो लोगों को हैंडपंपों से पीने के लिए जहरीला पानी मिलेगा।
गींज व पूरे बैजनाथ के ग्रामीणों का कहना है कि तहसील प्रशासन की मिलीभगत से ऐसा किया जा रहा है। शीघ्र ही इस मामले को लेकर उग्र आंदोलनकिया जाएगा। बताते चलें कि पीपीजीसीएल के द्वारा क्षेत्र में फ्लाई ऐश गिराए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है।इस तरह की शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं, बावजूद इसके फ्लाईऐश का निस्तारण क्षेत्रीय खदानोंमें किया जा रहा है।