अवध
जिया मिश्रा ने दूसरी बार बढ़ाया मान, IIT JEE मेंस में मिली 4809 रैंक
प्रयागराज (राहुल सिंह). इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करनेवाली जिया मिश्रा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिया मिश्रा को IIT JEE मेंस की परीक्षा में 4809 रैंक (आल इंडिया) हासिल हुई है।
नगर पंचायत कोरांव की रहने वाली जिया मिश्रा को IIT JEE Mains में मिली सफलता पर सरदार पटेल इंटर कालेज में आज कालेज की तरफ से सम्मानित किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य डा. अवधेश सिंह ने सफलता के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सरदार पटेल इंटरमीडिएट कॉलेज के यदुवीर सिंह, अभयराज सिंह, रामकृष्ण केशरी, राजकुमार सभासद, राजेश केशरी, प्रदीप केशरी, अनूप केशरी इत्यादि लोग थे।