ओवरफ्लो हुई तुलसीपुर माइनर, तटबंध टूटने से डूबी धान की फसल
प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). खेती-किसानी में कोई अड़चन न आए, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। अवर्षण की मार झेल रहे किसानों ने किसी तरह धान की रोपाई की तो अब सिंचाई विभाग की मेहरबानी धान की फसल को डुबो रही है। क्षेत्र के कई गांवों से गुजरी तुलसीपुर माइनर का बंधा अलीपुर में टूट गया है। इसके अलावा माइनर ओवरफ्लो चल रही है, जिसकी वजह से माइनर का पानी बगल स्थित सड़क के ऊपर से बहते हुए खेतों तक पहुंच रहा है।
स्थानीय किसानों का कहना है कि बीती रात उन्हे बंधा टूटने की खबर मिली। इस पर तमाम किसानों ने मौके पर जुटकर किसी तरह पटरी को दुरुस्त किया, लेकिन पानी का प्रेशर और बहाव इतना तेज है कि बंधा फिर से क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास के कई हेक्टेयर धान की फसल पानी में पूरी तरह से जलमग्न हो गई, चूंकि इस वर्ष ज्यादातर किसानों ने धान की रोपाई काफी विलंब से की थी, इस वजह से अभी धान की पौध काफी छोटी है और पूरी तरह से पानी में डूब गई है।
यह भी पढ़ेंः हंसते-हंसाते दुनिया से रुख्सत हो गए हरदिल अजीज गजोधर भैया
खेत में भरे पानी को निकालने के लिए किसान सिंचाई विभाग के साथ-साथ तहसील कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। शारदा सहायक से निकली तुलसीपुर माइनर क्षेत्र के चकिया से बाहर सराय तक तक जाती है।
स्थानीय किसान लालजी पटेल, जयलाल पटेल, राम आसरे पटेल (पूर्व प्रधान), सूरज पटेल, अरविंद साहू आदि का कहना है कि अलीपुर में पटरी काफी कमजोर हो चुकी है और कई बार टूट चुकी है। उस स्थान पर कई बार लीकेज हो चुका है। स्थानीय किसानों ने सिंचाई विभाग के साथ-साथ तहसील प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया है।
यह भी पढ़ेंः ताराचंद हास्टल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला छात्र का शव