अवध

पूरे उत्साह और भव्यता के साथ घर-घर लहराया जाए तिरंगाः जिलाधिकारी

प्रतापगढ़ (पुरुषोत्तम कुमार सोनी). जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर मातहत अफसरों के साथ बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे तो प्रतिवर्ष 15 अगस्त को कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है किन्तु इस वर्ष 15 अगस्त 2022 का हमारे लिए विशेष महत्व है, क्योंकि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत 11 से 17 अगस्त तक पूरे जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही हर घर झंडा फहराया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में स्वतंत्रता दिवस एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को पूरे उत्साह व भव्यता के साथ मनाया जाए। सभी विभाग अपनी कार्ययोजना बनाकर तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि जनपद की कार्ययोजना में उसे शामिल किया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग कार्ययोजना के तहत अपने विभागों में कार्यरत कर्मचारियों एवं समाज को सम्मिलित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि अपने विभाग की कार्ययोजना में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अपने जमीनी स्तर के अच्छे कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाए।

यह भी पढ़ेंः 15 समूह की 108 महिलाओं ने बनाया 75 हजार तिरंगा

इस दौरान जनपद के सभी शहीद स्थलों पर साफ-सफाई तथा लाइटिंग की व्यवस्था कराई जाए। नगरीय क्षेत्रों में सभी अधिशाषी अधिकारी इस आशय का प्रमाणपत्र अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे कि उनके क्षेत्र में स्थित सभी शहीद स्थलों की साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई तथा लाइटिंग की व्यवस्था कर ली गई है। डीपीआरओ अपने एडीओ पंचायत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शहीद स्थलों पर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराएं।

यह भी पढ़ेंः चेकिंग के दौरान धरा गया दुष्कर्म का आरोपी

जनपद स्तर पर 11 से 17 अगस्त 2022 सूचना एवं संस्कृति विभाग तथा अन्य विभागों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तुलसीसदन (हादीहाल) में कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई है, इसी के अनुरूप सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। बैठक में सीडीओ ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) त्रिभुवन विश्वकर्मा, डीआईओ विजय कुमार, बीएसए भूपेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button