मेलार्थियों के लिए तैयार हो रहा अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती कूप
एडीजी जोन, मंडलायुक्त ने सेना के अधिकारियों संग लिया कार्यों का जायजा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). महाकुंभ 2025 की भव्यता को बढ़ाने, श्रद्धालुओं के अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप और लेटे हुए हनुमान मंदिर के दर्शन के और सुगम बनाने के बड़े पैमाने पर सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जा रहा है।
बुधवार को एडीजी ज़ोन भानु भाष्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सेना के अधिकारियों के साथ इन कार्यों का जायजा लिया। मेला प्रशासन की मौजूदगी में अधिकारियों के दल ने स्मार्ट सिटी से वित्तपोषित अक्षयवट, पातालपुरी एवं सरस्वती कूप कॉरिडोर का निरीक्षण किया और कराए जा रहे लैंडस्कैपिंग एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का अवलोकन किया।
इसके पश्चात अक्षय वट के आगे जोधाबाई द्वार के पास के स्थान को जोधा वाटिका के रूप में विकसित करने के लिए करवाए जा रहे कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस स्थान पर कृष्ण भगवान की एक भव्य प्रतिमा लगाते हुए लैंडस्केपिंग एवं ग्रीनरी विकसित करने का कार्य कराया जा रहा है।
इसी क्रम में पातालपुरी मंदिर के ऊपर एवं अंदर के हिस्से व सरस्वती कूप के सौंदर्यीकरण के कार्यों का मुआयना किया गया। कुंभ से पहले ही इन कार्यों के पूरा होने और मेलार्थियों के लिए खोले जाने की योजना है।
इसके पश्चात अधिकारियों के दल ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर बनाने के दृष्टिगत प्रस्तावित कार्यों के लेआउट का मुआयना करते हुए मंदिर प्रांगण में सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाने एवं सौंदर्यीकरण के कार्योंकी विस्तार से जानकारी ली।
आने वाली भीड़ के बेहतर प्रबंधन, निकासी मार्गों पर चर्चा हुई। एडीजी ज़ोन, मंडलायुक्त के साथ पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मेला अधिकारी, विजन किरण आनंद समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।