ताज़ा खबर

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संतोष और राजकुमार की पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क

धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई कुर्की की कार्रवाई

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate) के आदेश पर शुक्रवार को झूंसी, शेरडीह के रहने वाले संतोष यादव (Santosh Yadav, resident of Sherdih) पुत्र चंद्रभान यादव और उसके सगे भाई राजकुमार यादव की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई। कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपये (five crore rupees) आँकी गई है। कुर्की यह कार्रवाई धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट (Section 14(1) Gangster Act) के तहत की गई है।

यह भी पढ़ेंः लेडी डॉन किशुन उर्फ पंडिताइन की 13.52 करोड़ की प्रापर्टी कुर्क

कुर्क कीगई संपत्ति में संतोष यादव का ग्राम शेरडीह में छह बिस्वा में बना दो मंजिला मकान, कीमत ढाई करोड़, संतोष यादव की पत्नी ममता देवी और सगे भाई राजकुमार यादव कीपत्नी रंजना देवी के संयुक्त नाम से खरीदी गई .0614 हेक्टेयर भूमि, कीमत दो करोड़ रुपये, संतोष यादव की टाटा सफारी, कीमत 15 लाख रुपये, संतोष यादव  के पिता चंद्रभान यादव के नाम क्रय की गई फोर्ड इंडीवर टाइटेनियम, कीमत 35 लाख रुपये को कुर्क किया गया है।

यह भी पढ़ेंः मेजा पहाड़ी पर विस्फोट में दो जख्मी, एसएसपी ने किया मौका मुआयना

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर आज एसपी गंगापार, सीओ सिटी पंचम के साथ, पीएसी, झूंसी थाने कीपुलिस के साथ तहसीलदार फूलपुर मौके पर पहुंचे और डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उल्लेखनीय है कि कुख्यातअपराधी संतोष के खिलाफ कीजा रही कार्रवाई के क्रम में एक दिन पहले ही 13 अक्टूबर को ग्राम डेरागदाई, थाना थरवई में स्थित आठ करोड़ कीमत की भूमि को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था। इसके अलावा गैंगलीडर संतोष यादव की अन्य संपत्तियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः आधी रात दरवाजा खटखटाकर अंदर घुसे बदमाशों ने दो लाख रुपये लूटा

संतोष के खिलाफ कुल 24 मुकदमेः कुख्यात अपराधी संतोष यादव के खिलाफ प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी जनपद में भी केस दर्ज है। संतोष के खिलाफ चार मुकदमे लंका (वाराणसी), दो मामले कर्नलगंज, एक मामला सिविल लाइंस और अवशेष 17 मामले झूंसी थाने में दर्ज हैं। इसी क्रम में संतोष के छोटे भाई राजकुमार यादव के खिलाफ झूंसी थाने में आठ मामले पंजीकृत हैं। कुर्की की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार फूलपुर अजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह, एसओ महिला पूनम शुक्ला, पीएसी के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button