सोरांव तहसील दिवस में 37 शिकायतों का त्वरित निस्तारण, 304 फरियादियों ने लगाई गुहार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सोरांव तहसील मुख्यालय पर 17 सितंबर को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। अधिकारियों के आने पर यहां फरियादियों की भारी भीड़ जुटी। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय की अगुवाई में आयोजित तहसील दिवस में 37 शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी किया गया। इस दौरान कुल 304 शिकायतें दर्ज की गईं।
यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव मौर्य को काला झंडा दिखाने वाला गिरफ्तार
संपूर्ण समाधान दिवस अर्थात तहसील दिवस में भूमिधरी पर कब्जा, जमीन पैमाइश, तलाबों पर अतिक्रमण सहित पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग से आई शिकायतों के निस्तारण केलिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा, जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ तो किया ही जाए, साथ ही साथ शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में जो भी प्रकरण आये है, संबंधित विभाग के अधिकारीगण आवेदन पर समय निश्चित कर दें कि कितने दिनों में प्रकरण का निस्तारण हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः शिक्षक पात्रता परीक्षाः फरारी काट रहा अभियुक्त गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने ग्राम बनकेसर परगना-मिर्जापुर चैराहा पर भूमि तालाब के खाते में अंकित है, जिसकों भूमाफियाओं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इस पर उपजिलाधिकारी सोरांव को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को आज ही अपने विभागों के शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है।
समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील में किसानों को निशुल्क बीजों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कंचन सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।