नौ साल बाद किसी भारतीय उच्च पदस्थ मंत्री की होगी पाकिस्तान यात्रा
The live ink desk. भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर पाकिस्तान में होने वाले आगामी शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे। मालूम हो कि भारत सरकार की तरफ से बीते नौ साल बाद कोई उच्च पदस्थ मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर आधिकारिक रूप से जा रहा है।
अब पाकिस्तान की होने वाली इस यात्रा के बारे में भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, मैं इस महीने के मध्य में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाऊंगा। उन्होंने कहा की आमतौर पर उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री जाते हैं।
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि दोनों देशों के रिश्तों के कारण मीडिया की काफी दिलचस्पी है। मेरी यह यात्रा बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए है। मैं, वहां पर भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर बात करने के लिए नहीं जा रहा हूं। मैं वहां पर शंघाई सहयोग संगठन का एक अच्छा सदस्य बनने के लिए जा रहा हूं।
भारतीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा कि जैसा आप लोग जानते हैं कि मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं, इसीलिए मैं उसी के मुताबिक आचरण करूंगा। फिलहाल, बीते नौ सालों के बाद कोई भारत सरकार का मंत्री आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान की यात्रा करेगा। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत की यात्रा पर आए थे।
बताते चलें कि 29 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी को इस मीटिंग का न्योता मिला था। इसके बाद 20 अगस्त कोइस न्योते के सवाल पर एस जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान से बातचीत करने का दौर खत्म हो चुका है। हर चीज का एक समय होता है। जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल हो तो अब वहां आर्टिकल 370 हट चुका है।
इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2015 में एक सरप्राइज विजिट पर पाकिस्तान गए थे। लाहौर में उन्होंने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की थी। इसके बाद दिसंबर 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी पाक दौरे पर गई थीं। इसके बाद से भारत के पीएम या किसी मंत्री की कोई यात्रा नहीं हुई।
One Comment