इजरायली फोर्स ने दक्षिणी लेबनान में खाली करवाए 35 गांव, लोगों को उत्तर दिशा में जाने को कहा
The live ink desk. आईडीएफ ने लेबनान में अपना आपरेशन तेज कर दिया है। एक साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहे इजरायल ने बीते चार दिन से चलाए जा रहे आपरेशन के बारे में अपडेट दिया है। आईडीएफ ने कहा, बीते चार दिन के दौरान उसने हिजबुल्लाह के 2000 से अधिक मिलिट्री इंस्टालेशन पर अटैक किया। जहां पर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद डंप किया गया था।
इसके अलावा इस दौरान 21 टॉप कमांडर भी मारे गए। इसमें पांच बटालियन कमांडर, दस कंपनी कमांडर और छह प्लाटून कमांडर भी शामिल हैं। आईडीएफ ने कहा, खुफिया सूचना के आधार पर दक्षिणी लेबनान में भी लगातार आपरेशन जारी है।
दूसरी तरफ इजरायली डिफेंस फोर्सज (आईडीएफ) ने दक्षिणी लेबनान में 35 से अधिक गांवों को खाली करने के लिए कहा है। इस बारे में इजरायली डिफेंस फोर्सज के एक प्रवक्ता ने दक्षिणी लेबनान के लोगों को तुरंत घरों को खाली करने और अवाली नदी के उत्तर दिशा की ओर जाने के लिए कहा है।
इजरायली डिफेंस फोर्सज (आईडीएफ) के प्रवक्ता अविचाई आंद्राई ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि जो कोई भी हिजबुल्लाह के प्रतिष्ठानों एवं हथियारों युद्ध सामग्री के पास है वह अपनी जान खतरे में डाल रहा है। उन्होंने लिखा है कि दक्षिण की ओर किसी भी गतिविधियों से आपकी जान को खतरा हो सकता है।
इससे पूर्व लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने ईरान के विदेश मंत्री के राजधानी बेरूत पहुंचने की पुष्टि की है। फिलहाल, इस बारे में लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए कहा है कि एक ईरानी हवाई जहाज रफीक हरीरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा था।
उसमें ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची सवार थे। इन सबके बीच आज ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह अल खामनेई ने शुक्रवार जुम्मे की नमाज पर पूरी दुनिया के मुसलमान से अपील की है कि वह एकजुट होकर ईरान का साथ दें और इजरायल को हराएं।