सजल नेत्रों से दी आर्यका अखौरी को विदाई, नवागत डीएम का स्वागत
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विदाई किसी की भी हों, आंखें सजल हो ही जाती हैं। पुराने दिन याद आने लगते हैं। कुछ इसी तरह के भावुक माहौल में मंगलवार को आईएएस/निवर्तमान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को भदोही से विदा किया गया। कोरोना काल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव के दौरान जिस प्रशासनिक दक्षता परिचय देते हुए आर्यका अखौरी ने जिस सूझ-बूझ से जिले की जिम्मेदारी संभाली, आज हर कोई उसे याद कर रहा था।
मंगलवार को निवर्तमान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की विदाई एवं नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी का स्वागत पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा जनता जनार्दन ने भी आर्यका अखौरी को विदाई दी। साथ ही नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी का स्वागत किया गया। इस मौके पर सीडीओ भानुप्रताप सिंह, एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र, शिव नारायण सिंह, कोषाधिकारी धर्मेंद्र पति त्रिपाठी, एसडीएम अश्विनी पांडेय, डीआईओ डा. पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः अच्छे लगते हैं हमें यार बरसते बादल…
नवागत जिलाधिकारी ने गिनाईं प्राथमिकताएंः इस दौरान जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण किया और मीडिया से मुखाबित होते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। गौरांग राठी ने कहा, शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। शासन की तरफ से हर वर्ग के लिए चलाई जारही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।
कहा कि कारपेट सिटी भदोही की कालीन के कारोबार को नया मंच प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा। इसके पूर्व नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया।
यह भी पढ़ेंः फीस वृद्धि का विरोधः आत्मदाह के लिए वीसी कार्यालय की छत पर चढ़ा छात्र