ताज़ा खबर

बुखार पीड़ितों की डेंगू और मलेरिया की भी जांच करवाएः जिलाधिकारी

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में टीकाकारण, लाभार्थियों को दिए जाने वाले भुगतान आदि में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों से कहा, इस समय बुखार से पीड़ित जो भी मरीज अस्पताल आ रहे हैं, उनकी डेंगू, मलेरिया, टाइफायड की जांच अवश्य कराएं। अगर पीड़ित की रिपोर्ट धनात्मक आती है तो इन बीमारियों के फैलने के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारियों को टीम लगाते हुए नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों को लेकर बचाव के लिए समय रहते लोगों को गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आईपीडी, ओपीडी, जननी सुरक्षा योजना और महिला प्रसव में की स्थिति संतोषजनक न होने पर अपेक्षित सुधार की हिदायत दी। जननी सुरक्षा योजना में किए जाने वाले भुगतान को ससमय शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने समस्त एमओआईसी व एम्बूलेंस प्रभारी को भुगतान करने से पूर्व मरीजों को लाने ले जाने के लिए दर्ज की गई सूचनाओं का सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया है।

Also Read: गंगा में गिरने वाले नालों को 15 दिन में टैप करने का आदेश, जल निगम के एमडी ने किया निरीक्षण

Also Read: संगमनगरी, ताजनगरी और औद्योगिक नगरी में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

Also Read: लेटेस्ट न्यूज महान भारतीय साम्राज्यों पर शोध कर सच उजागर करें भारतीय इतिहासकारः Amit Shah

जिलाधिकारी ने कहा, किसी भी योजना में जिले की रैंकिंग खराब होने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निमोनिया की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया।

जिला स्वास्थ्य समिति के बैठक में नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, आयुष्मान भारत अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण, पीसीपीएनडीटी, मौसमी बीमारियां, परिवार कल्याण कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, क्षय रोग निवारण कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में सीएमओ, सभी एसीएमओ, सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button