ताज़ा खबर

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने चित्रकूट में की थी रामराज्य की कल्पनाः योगी आदित्यनाथ

बुंदेलखंड में अपराध पर लगी लगाम, हर घर नल योजना से घर-घर पहुंचेगा पेयजल

आलोक गुप्ता

प्रयागराज/चित्रकूट. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने चित्रकूट में ही रामराज्य की कल्पना की थी। बुंदेलखंड का यह इलाका एक समय में अपराध और कानून व्यवस्था की चुनौतियों से घिरा हुआ था। प्रदेश की सरकार ने इस पर प्रभावी नियंत्रण किया। चित्रकूट के एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित भाजपा के तीन दिनी प्रदेश प्रशिक्षण शिविर के समापन मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। कानून व्यवस्था को बेहतर किया। बीते पांच सालों में उत्तर प्रदेश में विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए। यह आने वाले समय में भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः नकल करवाने वाले गिरोह के सरगना समेत 21 लोग एसटीएफ के हत्थे चढ़े

उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था, जहां यहां आना-जाना चुनौतीपूर्ण हुआ करता था। हमारी सरकार ने बुंदेलखंड के चतुर्दिक विकास का खाका खींचा और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे इसी का एक हिस्सा है। इस एक्सप्रेस-वे के जरिए स्थानीय लोगों की कुछ समस्याएं हल हुईं। कहा कि हमने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण की पहली घोषणा की थी । इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे का भी निर्माण कराया जा रहा है। पांच एक्सप्रेस-वे के साथ उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेस-वे प्रदेश बन चुका है।

बुंदेलखंड वासियों की पेयजल समस्या को दूर करने केलिए हर घर नल और हर घर जल को चलाया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह इलाका विकास की दृष्टि से काफी पीछे था। हमने पहला दौरा बुंदेलखंड का ही किया था। उत्तर प्रदेश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के समापन मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने विपक्षियों को भी घेरने की कोशिश की।

यह भी पढ़ेंः मंडलायुक्त संजय गोयल को दी गई विदाई, नये कमिश्नर ने संभाला कार्यभार

अर्जुन सहायक परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस लंबित परियोजना को भाजपा सरकार ने ही पूरा किया। कहा कि वाहवाही लूटने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में माहिर पूर्ववर्ती सरकारों ने कई योजनाएं शुरू कीं, लेकिन उन्हे आधा-अधूरा छोड़ दिया। हमारी सरकार ने दशकों से लंबित ऐसी कई परियोजनाओं को अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया। पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,  ब्रजेश पाठक,  मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह,  प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः संजय राउत के घर में घुसी ईडी की टीम, राउत ने कहा- झुकेंगे नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button