ब्लाक व जिला स्तरीय मांग जल्द पूरी नहीं होने पर 30 सितंबर से प्रदर्शन की चेतावनी
प्रयागराज (राहुल सिंह). वर्ष 2005 से संविदा पर कार्यरत रोजगार सेवकों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी कोरांवको सौंपा है। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में रोजगार सेवकों ने कहा कि वह भी एक सुनहरे भविष्य की आकांक्षा में शासन की मंशा केअनुरूप कार्य करते आ रहे हैं।
कार्य करते हुए उन्हे 18 वर्ष से अधिक कावक्त गुजर चुका है। इतने समय में भी उनकी समस्याओं पर ध्यान न देना, 18 वर्ष की सेवा के बाद भी नियमित न किया जाना न्यायसंगत नहीं है।
ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रोजगार सेवकों ने कहा कि अक्टूबर, 2021 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को अविलंब लागू किया जाए, जिसमें एचआर पालिसी, जाबचार्ट आदि शामिलहै। इसके अलावा ईपीएफ कटौती की धनराशिप्रत्येक माह खाते में जमा की जाए।
लंबित मानदेय का भुगतान समय से किया जाए और महंगाई के मद्देनजर मानदेय में जाफा किया जाए। मनरेगा के कार्यों में लगे श्रमिकों की एनएमएमएस के जरिए रोजगार सेवक द्वारा आनलाइन हाजिरी लगाई जाती है, लेकिन आए दिन एप्लीकेशन में तकनीकी खामी के चलते उपस्थिति दर्ज न होने के कारण उक्त दिवस की मजदूरी का भुगतान करवाने में समस्या होती है। इस समस्या के समाधान के लिए वैकल्पिक इंतजाम (आफलाइन हाजिरी) किया जाए।
शासन द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में मनरेगा के कुशल क्रियान्वयन के लिए ग्राम रोजगार सेवकों को आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में ब्लाक व जिला स्तर की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किए जाने पर 30 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, यमुनापार अध्यक्ष फूलसागर यादव, ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र, तहसील अध्यक्ष दिलीप कुमार विश्वकर्मा, तहसील प्रभारी प्रवीण कुमार पांडेय, शशि कुमार, संत कुमार, रमाशंकर मौर्य, अनिल कुमार सिंह, मुनीष कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
One Comment