पूर्वांचलराज्य

वेरीफिकेशन के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं, अब सिर्फ आनलाइन आवेदन

भदोही (संजय सिंह). पुलिस का चरित्र प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए अब थाने जाने की जरूरत नहीं होगी। एक अक्टूबर, 2024 से आफलाइन व्यवस्था को बंद कर आनलाइन व्यवस्था शुरू की जा रही है, ताकि चरित्र प्रमाणपत्र के लिए न तो थाने का चक्कर लगाना पड़े और न ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिले।

भदोही पुलिस ने बताया कि मौजूदा समय में जिले में चरित्र प्रमाणपत्र के लिए दो व्यवस्था उपलब्ध है। आवेदक या तो मैनुअल आवेदन करके चरित्र प्रमाणपत्र बनवाए या फिर आनलाइन आवेदन करे। भदोही पुलिस के मुताबिक इस व्यवस्था को पूरी तरह से पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नई व्यवस्था शुरू कीजा रही है।

नई व्यवस्था में आगामी एक अक्टूबर, 2024 से मैनुअल या फिर आफलाइन आवेदन नहीं किया जाएगा। इसके बाद आनलाइन आवेदन कर चरित्र प्रमाणपत्र पाया जा सकेगा। सिटिजन सर्विसेज/यूपी कॉप/सीसीटीएनएस के जरिए प्राप्त आवेदन के बाद जारी किए गए प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे।

भदोही पुलिस ने सभी जनपदवासियों से आगे से आनलाइन आवेदन करने कीअपील की है। अपील की है कि चरित्र प्रमाणपत्र के एवज में यदि थाना या कार्यालय स्तर से किसी प्रकार के धन की मांग कीजाती है तो इसकी तत्काल शिकायत करें। इसके लिए एएसपी को जनपदीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। एसपी के सीयूजी नंबर परभी शिकायत कीजा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button