अवधराज्य

एटीएम में फंसाकर बदला कार्ड, पलक झपकते ही 25 हजार गायब

मेजारोड में तीन उचक्कों ने अंजाम दी घटना, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज (राहुल सिंह). एटीएम में पैसा निकालने गए एक युवक को जालसाजों ने 25 हजार रुपये की चपत लगा दी। शातिर जालसाजों ने पहले तो एटीएम में फंसा कार्ड निकाला और दूसरा कार्ड थमाकर असली कार्ड से 25 हजार रुपये पारकर दिए। मामले की तहरीर के आधार पर मेजा पुलिस ने जांच शुरू करदी है।

मेजा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर निवासी कमलेश कुमार मिश्र बुधवार को किसी कार्य से एलआईसी की सैटेलाइट शाखा मेजारोड गए थे। कार्य होने के बाद लगभग 12 बजे वह बगल स्थित एटीएम से पैसा निकालने चले गए। जहां उन्होंने कार्ड लगाया, लेकिन उनका कार्ड फंस गया।

कमलेश कुमार मिश्र के मुताबिक इसी दौरान तीन युवक एटीएम कक्ष मेंदाखिल हुए और उनका कार्ड निकाला, लेकिन इसी दौरान असली कार्ड न देकर किसी बबलू कुमार पाल का कार्ड पकड़ाकर कमलेश कुमार मिश्र का कार्ड लेकर उड़नछू हो गए। जालसाजी का पता तब चला, जब उनके खाते से एक-एक कर 25 हजार रुपये निकल गए।

जब उन्होंने कार्ड चेक किया तोउस पर किसी और का नाम था। उन्होंने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। मौके पर आईपुलिस ने छानबीन की। इसके बाद कमलेश कुमार मिश्र ने अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवाया और मेजा थाने जाकर तहरीर दी।

सरेआम हुई इस तरह की घटना से कम से कम यह तो स्पष्ट है कि इलाके में शातिर जालसाजों का गिरोह सक्रिय है, जो भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बना रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button