मतदान केंद्रों पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, अब मतदाताओं का इंतजार
जिले के सातों निकायों के लिए 261 मतदेय स्थलों पर डाले जाएंगे वोट
अध्यक्ष के सात और सदस्य पद के 116 पदों के मतदान की तैयारियां पूरी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नगर निकाय के मतदाताओं को जिस घ़ड़ी का इंतजार था, वह आ गई। पूरे साजोसामान के साथ पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं। जिले की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों के लिए 11 मई को मतदान होगा। सातों निकायों में सदस्य (सभासद) की कुल 116 सीटें हैं। 261 मतदेय स्थलों पर कुल 227278 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 46 संवेदनशील केंद्र, 43 अति संवेदनशील केंद्र और नौ अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं।
चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ करवाने के लिए पूरे क्षेत्र के 12 जोन व 32 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा 23 आरओ, 47 एआरओ 47 के साथ अन्य व्यवस्थाओं के संपादन के लिए 24 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
धारदार हथियार से भाई ने की थी बहन की हत्याः पड़ोसी युवक से था अफेयर |
जालौन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी |
बुधवार को नगर पालिका परिषद भदोही, नगर पंचायत नई बाजार, नगर पंचायत सुरियावां के लिए पोलिंग पार्टी की रवानगी नेशनल इंटर कालेज से हुईं। नगर पंचायत घोसिया, नगर पंचायत खमरिया के लिए औराई तहसील परिसर से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद गोपीगंज, नगर पंचायत ज्ञानपुर के लिए विभूति नारायण रजकीय इंटर कालेज से मतदान कार्मिकों की टोली मतदान केंद्रों के लिए भेजी गई।
पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार दिनभर भ्रमणशील रहे। गौरांग राठी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। विघ्न डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थलों पर सीडीओ यशवंत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित सभी उप जिलाधिकारी व प्रभारी अधिकारियों की टीम लगातार भ्रमण करती रही।
आधुनिक और तकनीकी शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरतः पंडित गोरखनाथ पांडेय |
Prayagraj: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण |
सुरक्षा दस्ते ने नगर पंचायत नई बाजार में किया फ्लैगमार्च
निकाय चुनाव के एक दिन पहले बुधवार को सुरक्षा दस्ते ने नगर पंचायत नई बाजार के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण किया और स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। चौकी प्रभारी नई बाजार व सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स (सीपीएमएफ) द्वारा कस्बा नई बाजार व संवेदनशील मतदान केंद्रों में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा दस्ते ने क्रिटिकल मतदान केंद्रों व मजरों का भ्रमण कर जनता को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी दी और सभी से बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की।