पूर्वांचलराज्य

बहुमत नहीं, फिर भी पूरे किए जाएंगे चुनावी वादेः संजय गुप्ता

सीईपीसी का चेयरमैन यूपी कोटे से ही बनने की बात पर जताई सहमति

भदोही. सीईपीसी के नवनिर्वाचित प्रशासनिक समिति सदस्य संजय गुप्ता ने कहा कि हमारी टीम 18 प्रत्याशियों में पांच पर ही जीत दर्ज करा पाई है। हमारे सिर्प पांच सदस्यों के निर्वाचन के बावजूद चुनावी वादों को पूरा करने का हर संभव प्रयास होगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय व चुनाव के पश्चात मतदाता निर्यातकों की मांग है कि सीईपीसी यूपी कोटे से ही चेयरमैन बने, इस बात से मैं भी सहमत हूं। एक्सपो मार्ट कालीन मेले में 2500 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर की दर से निर्यातकों को स्टाल देने की चुनावी घोषणा के बावत कहा कि बहुमत हमारा नहीं है, लेकिन बैठक में तर्क के साथ मजबूती से बात रखी जाएगी। एक बात और है, उद्योग हित में जिस भी सीओए की बात होगी, उसका समर्थन करेंगे, लेकिन मनमानी पर खुला विरोध रहेगा।

कहा कि कालीन उद्योग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। एक्सपो मार्ट में स्वचालित सीढ़ी सहित अन्य समस्याएं हैं, इसके लिए हर संभव प्रयास होगा। उद्योग से जुड़ी समस्या के लिए भी समर्पित भाव से कार्य होगा। उद्योग हित में निर्यातकों से सलाह व सहयोग भी लेंगे। निर्वाचित सीओए ने सभी मतदाता निर्यातकों के प्रति आभार व्यक्त करते आश्वस्त किया कि मतदाता निर्यातकों के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जाएगी, जिस भरोसे की डोर के साथ हमें चुना है, उसका सम्मान करते हुए त्याग और समर्पण की भावना से कार्य़ होगा।

जरूरत का सामान लेकर वृद्धाश्रम पहुंचे लायंस क्लब के पदाधिकारी, साझा किया दुखदर्द

भदोही. लायंस क्लब के द्वारा 15 मई (बुधवार) की शाम गोपीगंज स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को जरूरत का सामान बांटा गया। कुल 73 वृद्धजनों को फल, फ्रूटी एवं ग्लूकोज का डिब्बा एवं कोलगेट मंजन  भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम के प्रायोजक लायन अभय श्रीवास्तव ने सभी बुजुर्गों का हालचाल लेकर उनका दुखदर्द साझा किया। वृद्धाश्रम प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने मातहतों के साथ कार्यक्रम को संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन संजय कुमार तिवारी, सचिव लायन हरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष लायन विमलेश पांडेय, लायन विनोद कुमार गुप्ता, लायन आनंद तिवारी, लायन आनंद कुमार गुप्ता, लायन अरविंद भट्टाचार्य, लायन कमल कुमार एवं शुभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button