Jaunpur: सवारी उतार रही रोडवेज Bus से भिड़ी टूरिस्ट बस, एक की मौत, चार गंभीर
जौनपुर (गौरव मिश्र). चौकिया धाम (Chowkia Dham) से दर्शन-पूजन कर वाराणसी (Varanasi) की तरफ जा रहे श्रद्धालुओं की बस (pilgrims’ bus) जलालपुर चौराहे पर भीषण हादसे का शिकार हो गई। शुक्रवार की देर रात टूरिस्ट बस (tourist bus) चौराहे पर सवारी उतार रही रोडवेज बस में पीछे सेजा टकराई, इससे टूरिस्ट बस (tourist bus) का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
Read Also: नाली की सफाई कर रहे व्यक्ति पर पड़ोसन ने किया हमला, मौत
जानकारी के मुताबिक जौनपुर डिपो (Jaunpur Depot) की बस जलालपुर चौराहे पर रुकी थी। सवारियों को उतारने के लिए रुकी निगम की बस फिर से सड़क पर आ पाती, इससे पहले ही चौकिया धाम से आ रही टूरिस्ट बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बताया जाता है कि यह हादसा एक कार सवार को बचाने में हुआ। टूरिस्ट बस के चालक ने कार को बचाने की कोशिश में बस को बाएं तरफ मोड़ दिया, जिससे बस रोडवेज में भिड़ गई।
Read Also: Turkey की कोयला खदान में जोरदार धमाका, 22 की मौत
बस के टकराने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना पर मुकामी पुलिस भी एसओ जीतेंद्र बहादुर सिंह के साथ मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी भेजा गया, जहां से चार घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
इस भीषण हादसे में टूरिस्ट बस सवार उर्मिलावर्मा (40) पत्नी जीतेंद्र वर्मा (निवासी जयसिंहपुर खुर्द) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी खुशबू, नीतू, इंद्रावती और अमन को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। टूरिस्ट बस में ज्यादातर लोग एक ही परिवार के थे। हादसेकी जानकारी होने पर एसडीएम माज अख्तर, क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार भी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे की वजह से काफी देर तक ट्रैफिक भी प्रभावित रहा।