पूर्वांचल

तिलकोत्सव से लौटते समय डंपर की चपेट में आया ओवरलोड टेंपो, पांच की मौत

शादी-विवाह वाले घर में पसरा मातम, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

बहराइच (the live ink desk). तिलकोत्सव से लौट रहे कन्या पक्ष का एक वाहन भीषण हादसे (Road Accident) का शिकार हो गया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा (Accident) कैसरगंज थाना क्षेत्र के हुजूरपुर मार्ग पर मदनी अस्पताल के नजदीक हुआ। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना किया। इसके बाद के पर राहत बचाव कार्य शुरू किया जा सका। देर रात इस हादसे का शिकार हुए टेंपो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग ने में सफल रहा।

जानकारी के मुताबिक हुजूरपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी के रहने वाले मंशाराम की बेटी का विवाह कैसरगंज थाना क्षेत्र के रुकनापुर गांव में तय हुआ था। गुरुवार को कन्यापक्ष के लोग तिलक चढ़ाने के लिए रुकनापुर गांवगए थे। कन्यापक्ष के काफी लोग व रिश्तेदार एक टेंपो से भी गए थे। गुरुवार को देर रात तिलकोत्सव के बाद सभी तिलकहार अपने-अपने वाहनों से घर लौट रहे थे।

 Dengurpur-Dhantulsi Ghat: दो दशक से अपने पक्के पुल के इंतजार में कोनिया के लोग
Pratapgarh: लखनऊ हाईवे पर कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चार लोगों की मौत
National Highway-2 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सगे भाइयों की मौत
 ट्रिपलिंग और ओवरस्पीडिंग ने दो बच्चों को किया अनाथः भीषण हादसे में दो युवकों की मौत
 Purvanchal Expressway: भीषण सड़क हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौत

टेंपो में भी दर्जनभर से अधिक लोग सवार थे। ओवरलोड टेंपो जब कैसरगंज थाना क्षेत्र के मदनी हास्पिटल के नजदीक पहुंचा, उसी दौरान एक डंपर की चपेट में आ गया। रात के दूसरे पहर हुए इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों व राहगीरों के जरिए पुलिस तक पहुंची। खबर होते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हादसे (Accident) का शिकार हुए टेंपोमें फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां भगवान प्रसाद (48) निवासी लाला पुरवा, अनिल (15) निवासी अहिरन पुरवा, खुशबू (35) निवासी अहिरन पुरवा, जयकरन (40) निवासी लाला पुरवा और हरिश्चंद्र (45) निवासी लाला पुरवा को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल नन्हे (25), सुनीता (50),चंदन (10), सत्यम (7), राजित राम (12), मंगल (70), कैलाश ( 50), रामदीन (70) , नंदलाल (45), प्रदीप (10) को स्थानीय सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Bahraich जिले के कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के मुताबिक हादसे के बाद आरोपित वाहन चालक मौके से भाग निकला। सभी शवों को चीरघर भेजते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल, इस दर्दनाक हादसे ने शादी-विवाह वाले घर में मातम फैला दिया है। कन्या पक्ष के साथ-साथ वर पक्ष के लोगों में मायूसी छा गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button