Thana Diwas: दोनों पक्षों की मौजूदगी में करवाएं राजस्व विवादों का निपटारा
औराई कोतवाली में जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार ने सुनीं समस्याएं
भदोही (विष्णु दुबे). थाना समाधान दिवस के मौके पर शनिवार को औराई कोतवाली में जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार ने शिकायतें सुनीं। औराई मेंआयोजित थाना दिवस में कुल नौ लोगों ने शिकायत की, जिसमें से एक मामले का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि संबंधी सभी मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा निस्तारण कराया जाए।
यह भी पढ़ेंः ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर Rita Joshi ने डीएम को लिखा पत्र
अधिकारी द्वय ने स्पष्ट किया कि शिकायतों का निस्तारण जल्दबाजी में कत्तई न किया जाए। निस्तारण में पारदर्शिता और गुणवत्ता भी दिखनी चाहिए। शिकायती की संतुष्टि भी अहम है। एसपी ने कहा भूमि संबंधित मामलों में प्राप्त प्रार्थनापत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित किया जाए और दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष बनाई जाए और उनके हस्ताक्षर कराए जाएं। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामलषन मिश्र, कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह समेत संबंधित लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में एएसपी राजेश भारती और तहसीलदार ज्ञानपुर के द्वारा ज्ञानपुर में थाना दिवस पर शिकायतें सुनी गईं। जबकि सभी क्षेत्राधिकारियों ने अपने सर्किल के थानों समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना।
यह भी पढ़ेंः यवतमाल से Mumbai जा रही बस में दर्जनभर यात्री जिंदा जले