जागरुकता अभियानः सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई
भदोही. संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर जारी है। बुधवार को ग्रामसभा नरोत्तमपुर में जागरुकता रैली निकाली गई। ग्राम प्रधान इंदु देवी की अगुवाई में आयोजित रैली में ग्रामीणों के साथ प्राथमिक विद्यालय मोढ़ स्टेशन (सुरियावां) भी शामिल हुआ।
जागरुकता अभियान के दौरान लोगों को साफ-सफाई के फायदे गिनाए गए। बरसात के दिनों में मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव की जानकारी देते हुए लोगों को जागरुक करने कीअपील की गई। जागरुकता टीम ने कहा कि घर के आसपास, छत पर पानी न जमा होने दें। घर के आसपास साफसफाई रखें। बाहर से आने पर हाथ-पैर धोएं। नियमित रूप से ब्लीचिंग का छिड़काव करते रहें और घर में बने शौचालय का इस्तेमाल करें।
पुनर्प्राप्त जन्मोत्सवः नंदी को आशीष देने के लिए उमड़ा जनसैलाब, नेताओं का लगा जमावड़ा |
रोजगार मेलाः नियुक्ति पत्र की खुशियों संग घर लौटे 22 अभ्यर्थी |
इस दौरान निकाली गई जागरुकता रैली में “स्वस्थ रहेगा इंडिया, तभी बढ़ेगा इंडिया’, ‘सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई’ और ‘शौचालय का प्रयोग करें, घर को खुशियों से भरें’, का नारा लगाया गया। जागरुकता रैली में विद्यालय स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा बहन के साथ विनय कुमार दीक्षित, श्याम दुबे, अन्नपूर्णा मिश्रा, सरिता मिश्रा, अनीता मिश्रा, माहेश्वरी प्रसाद, बेबी चौहान, कंचन, मीना उपाध्याय, चमेला देवी, उर्मिला देवी, सनोरा देवी आदि शामिल रहीं।
निर्धारित समय में निपटाई जाएं आईजीआरएस की शिकायतेः सीडीओ |
युवक की मौत के बाद जमीन बेचने पहुंच गई तथाकथित पत्नी, हंगामा |